डीएनबी भारत डेस्क
गोविंद हरे गोपाल हरे जय जय प्रभु दिन दयाल हरे की जाप के साथ बेगूसराय के सिमरिया गंगा धाम मे प्रथम परिक्रमा किया गया जहा ऊट घोड़ा बैड बाजा के साथ स्वामी चिदात्मन जी महाराज के नेतृत्व मे सैकड़ो महिला पुरुष के साथ गंगा परिक्रमा किया गया।
- Sponsored Ads-

जो सर्वमंगला आश्रम से होकर पूरे सिमरिया धाम का भ्रमण किया। वही स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा की कार्तिक मास मे गंगा किनारे किये गये परिक्रमा का अपना महत्व होता है। जहां पग पग अश्वमेघ यज्ञ का फल प्राप्त होता है।
डीएनबी भारत डेस्क