डीएनबी भारत डेस्क
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को प्रसिद्ध झमटीया धाम गंगा घाट पर हजारो श्रद्धालुओ ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाईं। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु अहले सुबह से ही हजारों की संख्या में झमटिया गंगा घाट पहुंचने लगे थे।

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर मिथिलांचल इलाके के प्रसिद्ध झमटिया धाम गंगा घाट पर गंगा स्नान को लेकर समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत मिथिलांचल इलाके के हजारो लोग पहुंच रहे थे। बताते चले कि प्रसिद्ध झमटिया धाम गंगा घाट की ऐसी मान्यताएं है कि जो भी श्रद्धालु गंगा स्नान करने के दौरान सच्चे मन से श्रद्धा के साथ जो भी मन्नत मांगते है वो पुरा हो जाता है। श्रद्धालुओं की मंन्नत पुरा होने पर बैण्ड बाजे के साथ मुण्डन संस्कार व पूजा पाठ कराने झमटिया धाम गंगा घाट पहुंचते हैं। इसी मान्यताओं के उपरांत कार्तिक पुर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में लोग गंगा स्नान करने पहुंचे, जिसमें दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु मन्नत पुरा होने पर बैंड बाजे के साथ मुंडन संस्कार व पूजा पाठ करने पहुंचे।
झमटिया गंगा घाट पर दिन भर मुंडन संस्कार का दौर चलता रहा। गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओ के भीड़ के कारण झमटिया गंगा घाट से लेकर बछवाड़ा बाजार रेलवे स्टेशन तक श्रद्धालुओं की भीड़ का नजारा देखने को मिला। झमटिया घाट के पंडित बैधनाथ झा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा सभी पूर्णिमा से सर्वो परी माना जाता है। जो व्यक्ति गंगा स्नान करते हैं वह सभी प्रकार के पाप से मुक्त होते हैं,सौभाग्य से अगर वो गंगा स्नान के लिए सोच लेते हैं तो उनके शरीर का पाप नष्ट होने लगता है। गंगा स्नान से अश्वमेघ यज्ञ करने जैसा फल प्राप्त होता है। गंगा मैया के दर्शन से संपूर्ण जीवन के पापो से लोग मुक्त हो जाते हैं। गंगा मैया का स्पर्श करने से पितरों को दान पुण्य प्राप्त होता है।
गंगा में डुबकी लगाने से जन्म-जन्म अंतर का पापो से मुक्ति मिल जाता हैं। गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं के अपने निजी वाहन व बस,टेम्पू से आने के कारण एनएच 28 पर जाम सा नजारा देखने को मिला। एनएच 28 पर छोटी बड़ी वाहन रुक रुक कर चलते नजर आ रहे थे। वही पुर्णिमा को लेकर श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद गंगा तट पर स्थित शिवालय में पूजा पाठ के उपरांत गंगा जल लेकर गंगा मईया व भगवान भोले नाथ के जयकारे से साथ अपने अपने घर की ओर प्रस्थान किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बछवाड़ा थाना की पुलिस के द्वारा एनएच 28 से लेकर गंगा तट तक जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किये गए थे।
डीएनबी भारत डेस्क