बिहार में जहां एक तरफ शराब बंदी है इसके बावजूद भी चुनाव में शराब पीने और पिलाने का सिलसिला जारी है
डीएनबी भारत डेस्क
कहने को तो बिहार में शराबबंदी है लेकिन इस शराबबंदी के बीच लगातार यूपी से शराब की खेप बिहार की सीमा में लाई जा रही है लेकिन कैमूर पुलिस की कार्रवाई भी तेज है इसके तहत गुप्त सूचना पर नुआंव पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष लिखी गाड़ी से 168 पीस शराब जब्त किया है।
मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया की नुआंव पुलिस द्वारा जाती के दौरान कार्यवाही करते हुए एक बोलेरो को जब्त किया गया जांच के क्रम में पाया गया कि यह वहां महेंद्र सिंह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सातों एवती की है।
जिसमें लगभग 33 लीटर शराब जब्त हुआ है गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट