समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने फिर बैंक लूट की कोशिश की, लोगों ने एक लुटेरे को को पकड़ा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार के समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का लगातार तांडव जारी है। शुक्रवार की शाम एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने शहर के बीचो-बीच रामबाबू चौक स्थित इंडियन बैंक की शाखा को अपना निशाना बनाया और लूटने की कोशिश की। पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हुए और लूटपाट करने की कोशिश की। हालांकि बैंककर्मियों की सजगता और मार्केट कांपलेक्स के लोगों की हिम्मत की वजह से लूट की वारदात को अंजाम देने में अपराधी सफल नहीं हो सके।

- Sponsored Ads-

लोगों को जुटते देख अपराधी मौके से भागने लगे जिसमें पांच में से चार अपराधी मौके से भागने में सफल रहे वहीं एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया, जिसकी जमकर पिटाई की गई। पकड़े गए अपराधी के पास से लोगों ने पिस्टल, चाकू और अन्य सामान बरामद किया है। घटना की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को हो रही है बैंक के नीचे काफी संख्या में लोग जुट गए और अपराधी को सौंपने की मांग कर रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है।

इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

Share This Article