घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र में चिल्हाय कौआटार पुल के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने सीएसपी संचालक और उसके सहयोगी को लूटपाट के दौरान गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है ।जहां अपराधियों ने बेख़ौफ़ होकर सीएसपी संचालक से लूटपाट करने के दौरान सीएसपी संचालक एवं उनके एक दोस्त को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र में चिल्हाय कौआटार पुल के पास की है। घायल दोनों युवक की पहचान चिल्हाय निवासी बिजो चौरसिया के पुत्र भरत चौरसिया एवं स्व. शंकर तांती के पुत्र अजय तांती के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक रुपया लेकर अपने दोस्त के साथ जा रहा था तभी बाइक से बाहर अपराधियों ने उसे घेर लिया और लूटपाट करने लगा। जब दोने युवक ने लूटपाट का विरोध किया तो इसी से नाराज होकर अपराधियों ने सीएसपी संचालक एवं उसका दोस्त को गोली मार दिया। जिसे दोनों गोली लगने से घायल हो गया और अपराधी हथियार लगाते हुए मौके से फरार हो गया।
घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। फिलहाल घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तेघरा थाना पुलिस को दी है मौके पर तेघड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि भरत को पीठ और अजय तांती को गर्दन में गोली है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भरत चौरसिया चिल्हाय चौक पर बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र (CSP) चलाता है।
वह बरौनी एसबीआई से पैसा निकालकर लौट रहा था। इसी बीच अपराधियों ने उसे पीछा करने लगे और सुनसान जगह देखकर गोली मार दी। पुलिस पूरी मामले की जांच में जुटी हुई है।फिलहाल तेघड़ा थाना की पुलिस मौके पर मौजूद है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क