बेगूसराय रेलवे जंक्शन फुट ओवर ब्रिज पर की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक चोर को चोरी कर भागना उस वक्त महंगा पड़ गया। जब बेगूसराय के रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना पुलिस ने उसे ओवरब्रिज पर पकड़ लिया। पुलिस से बचने के लिए चोर ओवर ब्रिज से लटक कर नीचे कूद गया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बेगूसराय के रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज की है।
सोसल मीडिया पर वायरल विडियो में देख सकते हैं किस तरह से एक चोर बेगूसराय के रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज से लटक कर नीचे कूद रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युवक किसी यात्री से चोरी कर भाग रहा था। तभी चोर बेगूसराय रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज पर पहुंच गया। लेकिन उसे जगह जीआरपी पुलिस ने उसे घेर लिया।
पुलिस से घिरता देख चोर पुलिस से बचने के लिए ओवर ब्रिज से लटक कर नीचे गिर गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताते चलें कि पिछले दिनों भी एक चोर चलती ट्रेन में एक महिला से पर्स चोरी कर के भाग रहा था। तभी यात्री ने उसे चोर को पकड़ लिया और ट्रेन की खिड़की में लटका कर तकरीबन 2 किलोमीटर तक चलती ट्रेन से उसको बछवाड़ा रेलवे स्टेशन लाया।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू