समस्तीपुर: 23 नवंबर 2024 को ताजपुर के एलकेबीडी कॉलेज ग्राउंड में शाम-ए-अदब ऑल इंडिया कवि सम्मेलन और मुशायरा का होगा भव्य आयोजन

DNB Bharat Desk

कार्यक्रम में भारत के साथ-साथ विदेशों से भी कई मशहूर कवि और शायर अपनी शायरी और कविताओं से महफिल को रौशन करेंगे।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर के ताजपुर में साहित्य प्रेमियों के लिए एक अनोखा अवसर आने वाला है। 23 नवंबर 2024 को ताजपुर के एलकेबीडी कॉलेज ग्राउंड में शाम-ए-अदब ऑल इंडिया कवि सम्मेलन और मुशायरा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारत के साथ-साथ विदेशों से भी कई मशहूर कवि और शायर अपनी शायरी और कविताओं से महफिल को रौशन करेंगे। शाम-ए-अदब द्वारा आयोजित इस कवि सम्मेलन में साहित्य, संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित करने और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से देश-विदेश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

समस्तीपुर: 23 नवंबर 2024 को ताजपुर के एलकेबीडी कॉलेज ग्राउंड में शाम-ए-अदब ऑल इंडिया कवि सम्मेलन और मुशायरा का होगा भव्य आयोजन 2इस आयोजन का मुख्य आकर्षण राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी के साथ अन्य मशहूर कवियों और शायरों की शिरकत होगी। इस सूची में नवाज़ देवबंदी, फैयाज फारुकी, संपत सरल, पापुलर मेरठी, नदीम शाद, मनिका दुबे, शंभवी सिंह और मारूफ रायबरेलवी जैसे नामचीन कलाकार शामिल हैं।वही आयोजन समिति के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता फैजी रहमान ने पटना स्थित आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया है।फैजी रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि शामे-अदब संस्था का उद्देश्य साहित्य और भाषा की धरोहर को नई पीढ़ियों तक पहुंचाना है। हर साल की तरह इस बार भी यह कवि सम्मेलन समस्तीपुर के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: 23 नवंबर 2024 को ताजपुर के एलकेबीडी कॉलेज ग्राउंड में शाम-ए-अदब ऑल इंडिया कवि सम्मेलन और मुशायरा का होगा भव्य आयोजन 3फैजी रहमान ने यह भी अपील की कि जिले के लोग बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाएं। ताजपुर के एलकेबीडी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। मुशायरे के माध्यम से न केवल मनोरंजन होगा, बल्कि यह साहित्य और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक जरिया बनेगा।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article