महाराजगंज लोकसभा सीट पर छठे चरण में मतदान को देखते हुए इंटरनेट पर प्रतिबन्ध बढ़ा

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

पांचवें चरण के मतदान के दौरान सारण लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर हंगामा और मतदान के अगले दिन गोलीबारी के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। इंटरनेट सेवा दो दिनों के लिए बंद की गई थी लेकिन महाराजगंज लोकसभा सीट पर छठे चरण में मतदान को देखते हुए इंटरनेट पर प्रतिबन्ध दो दिन तक बढ़ा दी गई थी।

- Sponsored Ads-

हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है लेकिन बावजूद इसके इंटरनेट सेवा एक और दिन के लिए बढ़ा दी गई है। बता दें कि सारण के रिविलगंज में एक मतदान केंद्र पर राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के पहुँचने के बाद हंगामा शुरू हो गया था। हंगामा के दौरान मतदान केंद्र पर पत्थरबाजी भी हुई थी और उसके अगले दिन गोलीबारी में तीन युवकों को गोली लग गई जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए थे।

सारण में हिंसा के बाद स्थिति बेकाबू होते जा रही थी जिसके बाद केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती करने के साथ ही इंटरनेट सेवा को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। महाराजगंज लोकसभा सीट पर मतदान को देखते हुए इंटरनेट सेवा स्थगन को 25 मई के सुबह 5 बजे तक बढ़ाया गया था लेकिन प्रशासन ने एक बार फिर सतर्कता बरतते हुए 25 की शाम 8 बजे तक के लिए इस अवधि को बढ़ा दिया है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article