प्रधानमंत्री ने लाया है” पीएम सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना” ये प्रथम चरण मे एक करोड़ लोगो को मुफ्त मे तीन यूनिट का बिजली मुफ्त मे मिलेगा- गिरिराज सिंह
बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का बराबर निरीक्षण कर रहे है इसी कड़ी मे केंद्रीय मंत्री ने कही
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का बराबर निरिक्षण कर रहे है इसी कड़ी मे केंद्रीय मंत्री ने कहा की देश के तमाम लोगो को एक सौगात है लोग कहते है कई राज्य मुफ्त मे बिजली देता है मेरे प्रधानमंत्री ने लाया है” पीएम सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना” ये प्रथम चरण मे एक करोड़ लोगो को मुफ्त मे तीन यूनिट का बिजली मुफ्त मे मिलेगा लेकिन ये मुफ्त स्सट्रेबुल होगा कार्बन नियुटरल करेगा दुनिया के आगे भारत ने संकल्प लिया है
2030 तक हम कार्बन नियुटरल मे हम सक्षम होगे उसमे भुमिका निभायेगी जो नरेंद्र मोदी पर्यावरण को ग्लोबल बार्मिग से मुक्त कराने चाहते है उसके लिए ये ऐसी योजना लाये है गरीबो को मुफ्त भी मिलेगा और समाज और देश को फायदा मिलेगा पीएम सुर्य घर मुफ्त बिजली सोलर से होगा। वही केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बारे मे बताया की नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री देश के बिकास के साथ अयोध्या मे भगवान राम चन्द्र के प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीता की नगरी मिथिलांचल मे आ रहे है ।
और वो अकेले नही आ रहे है अपने केबिनेट मिनिस्टर हरदीप सिंह पूरी मंसुखमान्डविया, अश्विनी वैष्णव,के साथ सभी एम ओएस आ रहे है रामेश्वर तेली आ रहे है और कई मंत्री आ रहे है और वो जब आ रहे है बेगूसराय के विकास की गती और तेजी से होगी।प्रधानमंत्री के साथ इतने मंत्री आ रहे है मेरे लिए सौभाग्य की बात है तीन तीन मंत्री आ रहे है और एक मंत्री हम उनके स्वागत मे खड़े रहेगे।और श्रीबाबू के किये गये कामो को पुनार्जीवन देगे।
डीएनबी भारत डेस्क