नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे मे बेगूसराय के डाक्टर की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम
बेगूसराय जिले के तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल के आधारपुर पंचायत मे कार्यरत चिकित्सक राजस्थान के सिकर निवासी नरेंद्र कुमार की मौत
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय घर से निकले ड्युटी पर जाने के लिए लेकिन मौत की सूचना पर माहौल गमगीन हो गया। बुधवार की रात दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आनंद विहार टर्मिनल से कामख्या जा रही गाडी संख्या 12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की दुर्घटनाग्रस्त की खबर सुनते ही चीख पुकार मच गयी।
बेगूसराय जिले के तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल के आधारपुर पंचायत मे कार्यरत चिकित्सक राजस्थान के सिकर निवासी नरेंद्र कुमार की मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के आलावे क्षेत्र मे मातमी सन्नाट पसर गया जहा दिनभर चर्चाओ का बाजार गर्म रहा लोगो के अनुसार मृतक डाक्टर नरेंद्र कुमार मिलनसार व्यक्ति थे जहा ट्रेन हादसे मे मौत की सूचना मिलने के बाद लोग हस्तप्रव्ध रह गये
जहा लोगो ने मिलन डाक्टर के प्रति श्रध्दांजलि अर्पित की वही तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल मे चिकित्सा प्रभारी डाक्टर रामकृष्ण के आलावे चिकित्सको ने शोक सभा आयोजित कर श्रध्दांजलि अर्पित की। बताते चले की सोनपुर मंडल द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत ऑन बोर्ड चिकित्सा जांच एवं खानपान की सुविधा मुहैया कराई जा रही थी। इसी क्रम में डॉक्टरों की टीम को बरौनी जंक्शन पर अलर्ट मोड पर रखा गया ।
जैसे ही ट्रेन बरौनी जंक्शन पर रुकी डॉक्टरों की टीम द्वारा यात्रियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई साथ ही सभी यात्रियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई। मेडिकल टीम द्वारा बरौनी से कटिहार तक ऑन बोर्ड सर्विस भी दी गई। इसके अलावा खगड़िया स्टेशन पर भी खानपान की व्यवस्था की गई थी l इस दौरान जानकारी मिलने पर खगड़िया – नवगछिया रेलखंड के बीच एक बीमार बच्ची का इलाज भी किया गया।
रेलवे द्वारा की गई त्वरित व्यवस्था एवं प्रबंधन कविले तारिफ रही lबताते चले की नॉर्थ ईस्ट ट्रेन में बरौनी स्टेशन के 26 यात्री, बेगूसराय स्टेशन के 29 यात्री, खगड़िया स्टेशन के 33 यात्री, मानसी स्टेशन के 09 यात्री एवं नवगछिया स्टेशन के 25 यात्रियों का रिजर्वेशन था।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट