बेगूसराय में जमीनी विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओ की जमकर पिटाई, घायल महिला सदर अस्पताल में भर्ती
मामला नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुर गाछी टोला की है ।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में जमीनी विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर एक पूरे परिवार की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों के द्वारा महिला से छेड़खानी का भी प्रयास किया गया। पूरा मामला नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुर गाछी टोला की है । पीड़ित की पहचान अंगद सहनी की पत्नी अंजली देवी के रूप में की गई है। प्रीता की सास भागवत देवी ने आरोप लगाया है कि बीते शाम पड़ोस के ही रहने वाले दिनेश साहनी एवं इंदर साहनी घर में घुस गए और पहले हथियार का प्रदर्शन किया फिर जबरन घर में घुसकर पटाखा चलाने लगे।
इसका विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने उनकी बहू अंजली देवी को खींचकर गली में ले गया और छेड़खानी करने लगा और जब अंजली देवी के द्वारा छेड़खानी का विरोध किया गया तो फिर लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । अंजली देवी को बचाने के लिए पहुंची उसके गोतनी एवं सास को भी आरोपियों ने पीट-पीट कर जख्मी कर दिया।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दो कट्टे जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और इसको लेकर लगातार आरोपियों के द्वारा प्रतारित किया जाता है । बीते शाम की इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने डायल 112 की टीम को घटना की सूचना दी। तत्पश्चात मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया एवं आगे की छानबीन में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क