बेगूसराय जिला के सदर अस्पताल की घटना, पुलिस सहित सैकड़ों लोग बने रहे तमाशबीन।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन इस शराबबंदी वाले बिहार में आए दिन ऐसी तस्वीर सामने आ जाती हैं जो कहीं ना कहीं शराब बंदी की पोल खोलने के लिए काफी है तथा प्रशासन को सवालों के घेरे में ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीती रात बेगूसराय से सामने आया है जहां शराब के नशे में नगर थाने की पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया और जब उसे पुलिस सदर अस्पताल ले गई।
तब शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाया तथा हंगामा किया। इस दौरान शराबी के द्वारा लगातार पुलिस एवं बिहार सरकार को गाली दी जाती रही और लोग तमाशबीन बने रहे। शराबी युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के शर्मा टोल निवासी संजीत शर्मा के रूप में की गई है। तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि शराबी युवक किस तरह उत्पात मचा रहा है और लगातार गालियां दे रहा है।
दरअसल युवक का कहना है कि जब बिहार में शराबबंदी है तो आखिर शराब कैसे मिल रही है और हद तो यह है कि अब शराब पीने के लिए कहीं जाना भी नहीं परता बल्कि शराब की होम डिलीवरी हो रही है। युवक ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन की मिली भगत से ही कमीशन लेकर शराब की बिक्री की जाती है।
शराबी युवक संजीत शर्मा ने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा की लोगों की इच्छा होती है शराब वहीं उपलब्ध हो जाती है। बिहार में बिल्कुल नाम की ही शराब बंदी है। सवाल जो भी हो लेकिन जिस तरह से आए दिन तस्वीर सामने आ रही है वह शराब बंदी की पोल खोलने के लिए काफी है और ऐसे में कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं जिला प्रशासन सवालों के घेरे में है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू