बछवाड़ा के रुदौली पंचायत में अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड़ करीब 8 लाख का जेवरात व 45 हजार नगद लेकर हुआ फरार

DNB BHARAT DESK

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रूदौली पंचायत के रूदौली गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर घर में रखा जेवर,नगद करीब आठ लाख रुपये का समान चोरी कर फरार हो गया। चोरी की घटना को लेकर पीड़ित स्व कुशेश्वर सिंह का पुत्र चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि हमलोग तीन भाई हैं,जिसमें एक भाई प्रवीण कुमार सिंह गांव से बाहर रहते हैं।  वही मै और हमारे भाई राजीव कुमार सिंह दो अपने परिवार के साथ घर पर ही रहते हैं। विगत रात हमलोग खाना पीना खाकर अपने अपने घर में सो गये।

बछवाड़ा के रुदौली पंचायत में अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड़ करीब 8 लाख का जेवरात व 45 हजार नगद लेकर हुआ फरार 2सुबह जब नींद खुली तो देखा कि घर के पीछे का ताला टुटा हुआ था। जिसे देखकर हमलोगों के होश ही उड़ गया। जब घर में देखा तो ट्रंक का ताला टुटा हुआ था और घर में इधर उधर समान बिखरा परा था। उन्होंने बताया कि रात के समय चोर पीछे के दरवाजे से ताला तोड़कर घर में घुसा और अलग अलग तीन घरों का ताला तोड़कर घर में घुसते हुए ट्रंक का ताला तोड़कर ट्रंक में रखा करीब दस भरी सोने व दस से बारह भरी चांदी का जेवर समेत पैंतालीस हजार रुपया नगद लेकर फरार हो गया।

बछवाड़ा के रुदौली पंचायत में अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड़ करीब 8 लाख का जेवरात व 45 हजार नगद लेकर हुआ फरार 3परिजनों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना को दी गयी। सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी मामले की जांच में जुट गयी। मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि रूदौली गांव में चोरी का मामला सामने आया है, पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगता हैं कि जैसे चोरों में पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है। लोग जहां चोरी की बढ़ती घटना भयभीत रहते है, वहीं अपनी सम्पत्ति की सुरक्षा भगवान के हवाले कर दिए हैं।

Share This Article
Leave a Comment