बेगूसराय में ट्रक व पिकअप भान की जबरदस्त टक्कर में पिकअप चालक की हुई मौत, पुलिस कर रही है जांच
मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल स्थित एनएच 31 के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप भान में जोरदार धक्का मार दिया। इस हादसे में पिकअप भान ड्राइवर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप भान गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यह पूरा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल स्थित एनएच 31 के पास की है।
मृतक चालक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवाजी राय का पुत्र संजीत कुमार राय के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मुजफ्फरपुर से गाड़ी पर सामान लोड कर कटिहार जा रहे थे। तभी सिंघौल थाना के पास तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त पिकअप भान में टक्कर मार दिया। इस हादसे में मौके पर ही पिकअप चालक की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया।
वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी। मौके पर सिंघौल थाने पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।
डीएनबी भारत डेस्क