चंडी थाना क्षेत्र की धटना
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र स्थित एनएच-431 दनियावां-चंडी पथ पर तीना गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दनियावां की ओर से आम लदा ट्रक बिहारशरीफ की तरफ जा रहा था, तभी सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के इंजन आपस में फंस गए। गैस लदे ट्रक के चालक को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
आम लदे ट्रक के चालक की पहचान वेना थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी शिवालक यादव के रूप में हुई। घायल शिवालक यादव को रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए बिहारशरीफ रेफरल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं, एक ट्रक खलासी का इलाज नगरनौसा पीएचसी में जारी है।
डीएनबी भारत डेस्क