खगड़िया: परबत्ता अस्पताल में मरीजों के व्यवस्था को देख भरके नेता, उठाए कार्यशैली पर सवाल

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिला अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में सीपीएम अंचल मंत्री नवीन चौधरी और राजद नेता अखिलेश यादव ने संयुक्त रूप से औंचक निरीक्षण किया। जहां बंध्याकरण आपरेशन के उपरांत महिला की बद्तर व्यवस्था को देख दंग रह गए।

खगड़िया: परबत्ता अस्पताल में मरीजों के व्यवस्था को देख भरके नेता, उठाए कार्यशैली पर सवाल 2सीपीएम अंचल मंत्री नवीन चौधरी ने कहा कि एनजीओ के द्वारा बंध्याकरण आपरेशन के मरीजों के व्यवस्था में घोर लापरवाही बरती जा रही है।  जहां ना ही आवश्यकतानुसार बेड, ना ही चादर और ना ही साफ सफाई नजर आई।

- Sponsored Ads-

खगड़िया: परबत्ता अस्पताल में मरीजों के व्यवस्था को देख भरके नेता, उठाए कार्यशैली पर सवाल 3जबकि वही अखिलेश यादव ने एनजीओ द्वारा मरीजों को दी जाने वाली भोजन के भी गुणवत्ता पर सवाल खड़े किये और कहा कि पशुओं से भी बद्तर किस्म का भोजन मरीजों को देना बिल्कुल निंदनीय है। मामले में परबत्ता बीडीओ संतोष कुमार पंडित ने कहा कि लिखित आवेदन मिलने पर वरीय अधिकारियों को सुचित कर निरीक्षण कर एनजीओ के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article