सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर एक तरफ जहां लोगों के बीच बना चर्चा का विषय
डीएनबी भारत डेस्क

कभी-कभी ऐसी तस्वीर सामने आ जाती हैं जिसको देखकर कहा जा सकता है कि सत्ता में आसीन लोगों के द्वारा किस तरह गरीबों का मजाक उड़ाया जाता है । ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें सोशल मीडिया पर एक वीडियो एवं तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें की बिहार सरकार के खेल मंत्री एवं बछवारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र मेहता इस 40 डिग्री सेल्सियस की गर्मी के बीच लोगों के बीच कंबल का वितरण कर रहे हैं।
हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते लेकिन अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर मंत्री महोदय को उस वक्त गरीबों की याद क्यों नहीं आई जिस वक्त भीषण सर्दी चल रही थी और गरीब ठंड से बेहाल हो रहे थे । दूसरी बात आखिर किस योजना के तहत इस भीषण गर्मी में कंबल का वितरण किया गया है । तीसरी बात मंत्री जी के द्वारा इस कंबल वितरण के बाद अपनी पीठ खुद से ही थपथपाई जा रही है ।
ऐसे कई सवाल है जो अब लोगों के समक्ष खड़े हैं और इसका जवाब देते हुए मंत्री महोदय को नहीं बन रहा है । जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो मंत्री महोदय से संपर्क नहीं हो पाया । लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर एक तरफ जहां लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा हुआ है तो वही यह पूरा मामला हास्यास्पद भी लगता है जिसमें की गरीब और गरीबी का मजाक किस तरह से उड़ाया जा रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क