समस्तीपुर: प्रवचन कराकर सुर्खियां बटोरने वाले शख्स के काले करतूतों की परत सोशल मीडिया पर हुआ ओडियो वायरल

DNB BHARAT DESK

वायरल ऑडियो के अनुसार उस शख्स पर आम लोगों के करोड़ों रुपए गबन करने का लगा है आरोप

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले में जगद्गुरु का प्रवचन कराकर सुर्खियां बटोरने वाले शख्स के काले करतूतों की परत सोशल मीडिया पर इन दिनों खुल रही है। इस काले करतूतों वाले शख्स ने राज्य के कद्दावर मंत्रियों में शुमार और सरकार में नंबर दो की पोजीशन वाले मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों जगद्गुरु का एक बहुत बड़ा प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया था।

समस्तीपुर: प्रवचन कराकर सुर्खियां बटोरने वाले शख्स के काले करतूतों की परत सोशल मीडिया पर हुआ ओडियो वायरल 2हालांकि इस कार्यक्रम को देखने पहुंची कई महिला श्रद्धालुओं के स्वर्ण आभूषणों पर बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया था। बताते चलें कि काले करतूतों से संबंधित एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो के अनुसार उस शख्स पर आम लोगों के करोड़ों रुपए गबन करने का आरोप लगा है। ऑडियो के अनुसार रुपए गंवाने वाले दो दर्जन से अधिक लोग आत्महत्या कर चुके हैं।

समस्तीपुर: प्रवचन कराकर सुर्खियां बटोरने वाले शख्स के काले करतूतों की परत सोशल मीडिया पर हुआ ओडियो वायरल 3वहीं वायरल ऑडियो में शख्स का कहना है कि उस काले करतूतों वाले शख्स की खोज में वह मधुबनी और कोलकाता आदि का भी चक्कर लगा चुका है, लेकिन वह मिल नहीं रहा है। उन्होंने उस पर गेम के नाम पर 21 लाख रुपए का गबन करने का आरोप लगाया है।पिछले तीन सालों से उसके विरुद्ध कंज्यूमर फोरम में हो रही है शिकायत दर्ज। उस शख्स के विरुद्ध कंज्यूमर फोरम में कई मामले दर्ज हो चुके हैं।

समस्तीपुर: प्रवचन कराकर सुर्खियां बटोरने वाले शख्स के काले करतूतों की परत सोशल मीडिया पर हुआ ओडियो वायरल 4उसके विरुद्ध दिसंबर 2022 में वसीम शेख नाम के एक व्यक्ति ने दो लाख रुपए के साइबर क्राइम से संबंधित एक शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं वहीं जून 2023 में सुरेंद्र शर्मा नाम के शख्स ने कंज्यूमर फॉर्म में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उन्होंने उसके ऑनलाइन गेम में रुपए जमा किया था, लेकिन बावजूद इसके उन्हें उस गेम में नहीं जोड़ा गया। वहीं इस साल फरवरी 2024 में कुलदीप सिंह नाम के शख्स ने कंज्यूमर फॉर्म में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि किया गेम पूरी तरह से फ्रॉड है और उन्हें उनका पैसा मिलना चाहिए

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article