समस्तीपुर: एक ही पते पर चल रहे है तीन अलग-अलग नामों से मदरसा, रजिस्ट्रेशन नही

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड में शिक्षा विभाग की अनदेखी के बीच एक ही पते पर तीन अलग-अलग नामों से मदरसा संचालित किए जाने का मामला सामने आया है।जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि इन मदरसों का किसी भी शैक्षणिक बोर्ड में पंजीकरण नहीं है।

- Sponsored Ads-

जानकारी के अनुसार,सालेपुर मस्जिद में मदरसा जामिया दारुल हुदा” के नाम से पढ़ाई कराई जा रही है। वहीं सिवैया गांव में इसे “जामिया दारुल हुदा लिल बनात” कहा जाता है। इसके अलावा, चंदा लेने की रसीद पर “मदरसा जामिया दारुल हुदा लिल बनीन वल बनात” और कभी “मदरसा जामिया दारुल हुदा” नाम का इस्तेमाल किया जाता है।

समस्तीपुर: एक ही पते पर चल रहे है तीन अलग-अलग नामों से मदरसा, रजिस्ट्रेशन नही 2स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से यहां बच्चों की पढ़ाई हो रही है,लेकिन इसका कोई वैध पंजीकरण न तो शिक्षा विभाग और न ही मदरसा बोर्ड में दर्ज है। सूत्रों का दावा है कि इस संस्थान में लगभग एक दर्जन बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अभिभावकों को भी यह जानकारी नहीं है कि यह मदरसा आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त है या नहीं।इस संबंध में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मामले की जानकारी मिली है।

 समस्तीपुर: एक ही पते पर चल रहे है तीन अलग-अलग नामों से मदरसा, रजिस्ट्रेशन नही 3जांच कराई जाएगी। यदि बिना रजिस्ट्रेशन मदरसा संचालित किया जा रहा है तो संबंधितों पर कार्रवाई होगी।”इलाके के लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग को तुरंत जांच कर बच्चों की पढ़ाई को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाने चाहिए। उनका कहना है कि बच्चों का भविष्य दांव पर नहीं लगना चाहिए।फिलहाल मामला जांच के दायरे में है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर एक ही पते पर तीन नाम से चल रहे इस मदरसे की अब तक अनदेखी कैसे हुई। अब देखने वाली बात होगी की शिक्षा विभाग ऐसे मामलों पर कब तक कार्रवाई करती है।

Share This Article