अंडर पास की ग्रामीण कर रहे है मांग
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार की सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है। जो शाम 6 बजे बजे तक चलता रहेगा. बता दे की हरनौत विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग आजमा रहे हैं।
लेकिन मुकाबला तीन प्रत्याशी के बीच हो रहा है। NDA के निवर्तमान विधायक हरिनारायण सिंह ,जन सुराज पार्टी से प्रत्याशी कमलेश पासवान तो वही महागठबंधन के प्रत्याशी अरुण बिंद के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। वही दूसरी ओर हरनौत प्रखंड क्षेत्र के डीहरी पंचायत के मुसहरी गांव में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया है। गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बूथ संख्या 280 पर अभी तक दोपहर चार बजे तक एक भी मतदान नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि नेशनल हाईवे 20 पर फोर लाइन बनाया गया है मुसहरी गांव के पास अंडर पास निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीण लोगों को तीन-चार किलोमीटर लंबी दूरी तय करने के बाद रोड के पार करना पड़ता है।इसको लेकर पूर्व में भी कई जगह लिखित आवेदन दिया गया है उसके बावजूद भी कोई भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। सभी ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि गांव से एक भी बोट नहीं करेंगे।
बता दे की मतदान केंद्र संख्या 280 में महिला पुरुष मिलाकर कुल 715 वोट हैं। वोट नहीं पड़ने की खबर सुनते ही स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मतदान केंद्र पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने पहुंचे.नाराज ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। उसके बावजूद भी ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारी की बात नहीं मानी। और अधिकारी वापस लौट गए।
डीएनबी भारत डेस्क