सदर अस्पताल समस्तीपुर के RTPCR लैब में लगा है ताला, कोविड जांच कार्य बंद, मरीज परेशान

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर सदर अस्पताल के कोविड जांच केंद्र RTPCR लैब में ताला लग गया है जांच कार्य बंद कर दिया गया है जानकारी के अनुसार पिछले 2 जनवरी से वैसिक महामारी कोविड कार्य करने वाले लैब टेक्नीशियन को लेटर दे कर अगले आदेश तक के लिए जांच कार्य नही करने का आदेश दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च 2020 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है की जब भारत में कोरोना के नए वैरिएंट से आम जनों में डर का माहौल है ठीक उसी समय कोविद कार्य बंद करना चिंता का विषय है बाहर से आने वाले लोग जांच करवाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे है उनका जांच नही हो रहा है सदर अस्पताल समतीपुर और रेलवे स्टेशन पर भी कोरोणा का जांच नही हो रहा है जिससे यात्रा करने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पर रहा है।

- Sponsored Ads-

सदर अस्पताल समस्तीपुर के RTPCR लैब में लगा है ताला, कोविड जांच कार्य बंद, मरीज परेशान 2सदर अस्पताल समस्तीपुर में कार्यरत सभी लैब टेक्नीशियन को कोविड से संबंधित सभी कार्य करने से रोक दिया गया है जब के सदर अस्पताल में प्रतिदिन हिरासत में लिए गए जिले के सभी कैदी का जांच किया जाता है RTPCR लैब के बंद रहने से पिछले कई दिन से जांच के लिए लिए गए सेंपल का जांच नही हो पाया है जो चिंता का विषय है।

सदर अस्पताल समस्तीपुर के RTPCR लैब में लगा है ताला, कोविड जांच कार्य बंद, मरीज परेशान 3वहीं कोविड जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन को भी कार्य न करने का आदेश दे दिया गया है जिससे उनका भविष्य अन्धकार में दिखने लगा है उनके सामने भी रोजी रोटी की समस्या उत्पन हो गई है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article