मां के पीछे पीछे बाजार जा रहा था मासूम, फिसलकर गिरा गंडक नदी में और…
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में गंडक नदी में डूबने से एक ढाई साल मासूम बच्चे की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के गंडक नदी की है। मृतक मासूम बच्चे की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के छतौना गांव के रहने वाले राजीव महतो का ढाई साल वर्ष का पुत्र करण कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि बच्चे की मां सब्जी खरीदने के लिए हटिया बाजार जा रही थी तभी बच्चा भी उसके पीछे-पीछे चला गया। परिजनों ने बताया है कि जिस रास्ते से जा रहा था उस रास्ते के बगल में ही गंडक नदी था और अचानक मासूम बच्चे का पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया। मासूम गंडक नदी में डूब गया।
परिजनों ने बताया है कि रात भर काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। फिर सुबह जब लोग स्नान करने के लिए गंडक नदी पहुंचा तो बच्चा का शव तैरता हुआ गंडक नदी से बरामद किया। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं नावकोठी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चे का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय से सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्वय में जुटी हुई है।