घटना नयागांव थाना क्षेत्र के नया गांव के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क
भारत बेगूसराय में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पलट गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दोनों युवक को इलाज के लिए की निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना नयागांव थाना क्षेत्र के नया गांव के पास की है। मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिले के चाथम थाना क्षेत्र के मालपा गांव के रहने वाले पिंटू कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान राहुल कुमार एवं नवीन कुमार के रूप में की गई है।परिजनों बताया है कि पिंटू कुमार,राहुल कुमार एवं नवीन कुमार एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर महेशखूट से बारात बेगूसराय के मटिहानी आ रहे थे।
तभी नया गांव के पास सामने से एक अचानक जानवर आ गया। जिससे मोटरसाइकिल अपना संतुलन खो दिया और तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल सड़क पर पलट गया।इस हादसे में पिंटू कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पिंटू की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं शादी की खुशी गम में तब्दील हो गया।
फिलहाल इस घटना की सूचना नयागांव थाना को मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेंश