बछवाड़ा एनएच 28 पर अज्ञात स्कॉर्पियो के चपेट मे आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही हुई मौत

DNB BHARAT DESK

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत के फतेहा गांव स्थित एनएच 28 पर रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार लगभग अट्ठारह वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान फतेहा पंचायत के फतेहा गांव निवासी सुनील चौधरी का लगभग 18 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गई। युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 28 जाम कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक युवक अपने साइकिल पर सवार होकर दुकान बंद कर अपने घर के  तरफ जा रहा था।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा एनएच 28 पर अज्ञात स्कॉर्पियो के चपेट मे आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही हुई मौत 2 उसी दौरान पीछे से आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार युवक को ठोकर मारते हुए करीब पच्चीस मीटर तक साइकिल समेत  घसीटते हुए चला गया। जिससे उक्त युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।ठोकर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और शव को एनएच 28 पर रखकर सड़क को जाम कर दिया।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक फतेहा पंचायत के कलाली चौक के एक निजी दुकान में मजदुरी करता था। शाम के समय मजदुरी कर वापस अपने घर लौट रहा था,उसी दौरान अज्ञात स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। उक्त युवक दो भाई और एक बहन थे।

बछवाड़ा एनएच 28 पर अज्ञात स्कॉर्पियो के चपेट मे आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही हुई मौत 3मृतक युवक दोनों भाई में बड़ा था। उक्त युवक घर का कमाऊ सदस्य था, जिससे उसका घर का खर्च चलता था। दोनों भाई सबसे बड़ी बहन थी, जो अविवाहित हैं। उक्त युवक की मृत्यु हो जाने परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। छोटे भाई की पढ़ाई और बहन की शादी का सारा भार पिता के कंधों पर आ गया। युवक के मृत्यु हो जाने से परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया।घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।

लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन की एक बात भी सुनने को तैयार नहीं हुए और मुआवजे समेत वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। करीब एक घंटे के बाद बछवाड़ा थानाध्यक्ष विवेक भारती ने घटना स्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मुआवजा दिलाने की बात पर जाम को समाप्त कराया। वही मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया।

Share This Article