बेगूसराय में लापता युवक का शव बरामद, परिजन पुलिस पर लगा रही हैं लापरवाही का आरोप, अपहरण के बाद युवक हुई हत्या, परिजनो में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में 23 तारीख से लापता युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इसको लेकर परिजनों ने अपहरण कर हत्या फेंकने का आरोप लगाया है।वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दरअसल नगर थाना क्षेत्र के नवाब चौक के रहने वाले मोहम्मद साहिद 23 तारीख से अचानक लापता हो गया था। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया। लेकिन कोई आता पता नहीं चल सका। फिर थक हारकर 24 सितंबर को नगर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। परिजनों ने बताया है कि पुलिस से लगातार खोजबीन की न्याय की गुहार लगाई।

बेगूसराय में लापता युवक का शव बरामद, परिजन पुलिस पर लगा रही हैं लापरवाही का आरोप, अपहरण के बाद युवक हुई हत्या, परिजनो में मचा कोहराम 2लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस के द्वारा सही तरीके से कार्रवाई नहीं किया गया।जिसके कारण यह हुआ है कि अपराधियों के द्वारा मोहम्मद साहिद को पहले अपहरण किया और उसके बाद निर्मम तरीके से हत्या कर शव को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पानगांछी के खेत के बहियार में फेंक दिया।उन्होंने बताया है कि 21 सितंबर को टाइगर मोबाइल के द्वारा उसे मारपीट कर और ₹10 हज़ार रुपए की मांग किया था। पुलिस लगातार मोहम्मद साहिद को टॉर्चर किया जाता था। उन्होंने बताया है कि मोहम्मद साहिद अपना ई-रिक्शा चला कर पूरे परिवार को भरण पोषण करता था।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में लापता युवक का शव बरामद, परिजन पुलिस पर लगा रही हैं लापरवाही का आरोप, अपहरण के बाद युवक हुई हत्या, परिजनो में मचा कोहराम 3और 23 सितंबर को नवाब चौक से अचानक ई रिक्शा सहित वह लापता हो गया। उन्होंने पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाया है।अगर सही तरीके से कार्रवाई करते तो आज मोहम्मद साहिद की हत्या नहीं होता। उन्होंने बताया है कि अपराधियों ने मोहम्मद शाहिद को बेहरमी से पहले पिटाई की। और उसके बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दिया। उन्होंने बताया है कि इस मामले को लेकर लगातार एसपी, डीएसपी,डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाए। लेकिन किसी भी पदाधिकारी सही तरीके से मदद नहीं किया।जिसके कारण से आज इसका शव बरामद हुआ।

बेगूसराय में लापता युवक का शव बरामद, परिजन पुलिस पर लगा रही हैं लापरवाही का आरोप, अपहरण के बाद युवक हुई हत्या, परिजनो में मचा कोहराम 4फिलहाल इस हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी मौके पर मुफस्सिल थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article