मामला सिमरिया रूपनगर के गंगा बाया नदी के घाट की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट नगर परिषद वार्ड 21 स्थित शिवस्थान के पास भोला सिंह के 14 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार और बीहट नगर परिषद के वार्ड 22 निवासी विजय जयसवाल के पुत्र ऋषभ कुमार की सिमरिया रूपनगर के गंगा बाया नदी के घाट में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गई।
- Sponsored Ads-

पुलिस ने कन्हैया का साइकिल और चप्पल और कपड़ा रुपनगर घाट पर से बरामद किया है। बाद में काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने दोनो युवक के शव को बरामद कर लिया है।
वही पानी में डुबे दोनों मृतक के परिजनों का हाल -रो रो कर बुरा है । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यबाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क