घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के मोसादपुर स्थित एनएच 31 के पास की है
डीएनबी भारत डेस्क
![](https://dnbbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250201-WA0179.jpg)
बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में टेंपो पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के मोसादपुर स्थित एनएच 31 के पास की है।
मृतक व्यक्ति की पहचान शाम्हो हो थाना क्षेत्र के बिजोलिया के रहने वाले बानो सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी लोग टेंपो पर सवार होकर बेगूसराय से जीरोमाइल की ओर जा रहा थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मोसादपुर के पास टेंपो में भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि टेंपो पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आनन फानन में उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
फिलहाल इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गय। वही इस हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल सिंघौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क