सरमेरा थाना इलाके के धनावाडीह गांव की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
मंगलवार को नालंदा जिले में एक दर्दनाक घटना घटी,जहां जिऊतिया पर्व के मौके पर सरमेरा थाना के धनावांडीह गांव के धनाइन नदी स्नान करने गई मां बेटी की डूबने से मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मां बबली देवी और पुत्री कीमती कुमारी दोनों जिऊतिया पर्व को लेकर गांव के ही धनाईन नदी में स्नान करने गए थे।
स्नान करने के दौरान पांच लोग नदी में डूबने लगे। डूबने के दौरान अन्य तीन लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन मां बेटी को बचाने में ग्रामीण असफल रहे।
जिसके कारण डूबने से मां बेटी की मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद मां बेटी का शव नदी से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल लाया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
डीएनबी भारत डेस्क