Header ads

नालंदा: जीऊतिया पर्व के मौके पर स्नान करने गई मां और बेटी नदी डूबी, महिला का शव बरामद, पुत्री का खोजबीन जारी

DNB BHARAT DESK

 

सरमेरा थाना इलाके के धनावाडीह गांव की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

मंगलवार को नालंदा जिले में एक दर्दनाक घटना घटी,जहां जिऊतिया पर्व के मौके पर सरमेरा थाना के धनावांडीह गांव के धनाइन नदी स्नान करने गई मां बेटी की डूबने से मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मां बबली देवी और पुत्री कीमती कुमारी दोनों जिऊतिया पर्व को लेकर गांव के ही धनाईन नदी में स्नान करने गए थे।

नालंदा: जीऊतिया पर्व के मौके पर स्नान करने गई मां और बेटी नदी डूबी, महिला का शव बरामद, पुत्री का खोजबीन जारी 2स्नान करने के दौरान पांच लोग नदी में डूबने लगे। डूबने के दौरान अन्य तीन लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन मां बेटी को बचाने में ग्रामीण असफल रहे।

- Advertisement -
Header ads

नालंदा: जीऊतिया पर्व के मौके पर स्नान करने गई मां और बेटी नदी डूबी, महिला का शव बरामद, पुत्री का खोजबीन जारी 3जिसके कारण डूबने से मां बेटी की मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद मां बेटी का शव नदी से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल लाया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article