समस्तीपुर: युवक की आज थी शादी, रेलवे ट्रेक पर मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 90

 

बरौनी-हाजीपुर रेलखंड के मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशन समीप की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर में बरौनी-हाजीपुर रेलखंड के मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के दशहरा मांझा गांव के विधान राय के रूप में हुई है। मृतक की आज शादी होनी थी।

- Sponsored Ads-

मृतक सुबह पशु का चारा लेकर घर से बाहर निकला था। इसके थोड़ी ही देर बाद उसका शव मिलने की सूचना मिली। शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है।

समस्तीपुर: युवक की आज थी शादी, रेलवे ट्रेक पर मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम 2
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 90

यह हादसा है या खुदकुशी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article