स्कार्पियो की ठोकर से सब्जी बेचने वाली महिला की मौत

DNB Bharat Desk

 

 

जिस गाड़ी से यह घटना हुई उसका चालक शराब के नशे में धुत्त था

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिला के तेयाय ओ0 पी0 अंतर्गत तकिया चौक के समीप सब्जी बेचकर जीवन यापन करने वाली एक महिला सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला का नाम रेहाना खातून है जो तकिया गाँव की रहने वाली है और उसकी उम्र 40 वर्ष है।

- Sponsored Ads-

स्कार्पियो की ठोकर से सब्जी बेचने वाली महिला की मौत 2मृतक पिछले 20 वर्षों से सब्जी बेचकर अपना जीवन यापन करती थी और अन्य दिन की तरह रविवार को भी वह अपनी दुकान को लगाने के लिये आई थी। इसी दौरान अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने धक्का मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस गाड़ी से यह घटना हुई उसका चालक शराब के नशे में धुत्त था ।

स्कार्पियो की ठोकर से सब्जी बेचने वाली महिला की मौत 3गाड़ी संख्या BR 09PA 1302 है । दुर्घटना होने के बाद उक्त स्कॉर्पियो का चालक गाड़ी छोड़कर घटनास्थल से भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को पकड़ लिया गया। मृतक महिला को दो पुत्र एवं चार पुत्री है। घटना की जानकारी मिलते हैं थाना अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

Share This Article