मुफस्सिल थाना पुलिस ने सूजा पुल के पास से 02 अपराधी को हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

DNB Bharat

 

मुफस्सिल थाना पुलिस ने सूजा पुल के पास से 02 अपराधी को हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

डीएनबी भारत डेस्क 

मुफस्सिल थानान्तर्गत मिली गुप्त सूचना पर ग्राम सूजा स्थित सूजा पुल से 02 अपराधकर्मियों को पुलिस टीम के द्वारा किया गया गिरफ्तार। 02 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं 01 मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया है।

- Sponsored Ads-

 08 सितंबर को समय करीब 08:15 बजे रात्रि में मुफस्सिल थाना को एक सूचना मिली की ग्राम सूजा स्थित सूजा पुल के पास कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने हेतू इकट्ठा हुए है।

प्राप्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया तथा निर्देशानुसार अविलंब मुफस्सिल थानाध्यक्ष पु०नि० फैसल अहमद अंसारी एवं सशस्त्र बल मुफस्सिल थाना बताए अनुसार ग्राम सुजा स्थित सुजा पुल के पास पहुँचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाईकिल से भाग रहे 02 अपराधकर्मियों को खदेड़ कर पकड़ा गया।

पकड़ाए दोनों अपराधकर्मियों से पूछताछ करने पर अपना नाम 01. सुजीत कुमार उर्फ सरकार पे०-स्व० राज कुमार महतों उर्फ गुदरा सा०-मोहम्मदपुर वार्ड नं0-38 थाना-नगर 02. प्रदुमन कुम पे०-मनीष राय सा०-सुजा थाना-मुफस्सिल दोनों जिला-बेगूसराय बताया। विधिवत तलाशी में 02 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं एक KTM मोटरसाईकिल बरामद किया गया। जिसे विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाए दोनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article