बिहार बॉल बैडमिंटन टीम में बेगूसराय बीहट के पांच, खिलाड़ियों का हुआ चयन,बीहट का छोटू बना बालक टीम का कप्तान

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के बीहट बाल केंद्र किलकारी ने 70वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इरोड (तमिलनाडु) में 29 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बीहट का उभरता बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी छोटू कुमार करेगा बिहार टीम का नेतृत्व ।

- Sponsored Ads-

चयनित खिलाड़ियों में बिहार बालक टीम की कप्तान बना जागीर टोला का छोटू कुमार और उनके साथ गुरुदासपुर टोला निवासी शशांक कुमार एवं गुरुदासपुर टोला आर्यन कुमार पाठक भी बालक वर्ग में टीम का हिस्सा हैं। बालिका वर्ग मे गुरुदासपुर टोला की कशिश कुमारी,बीहट मक़सदपुर टोला की माही कुमारी का चयन हुआ है। इन सभी खिलाड़ियों का चयन बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा किया गया है । यह जानकारी बेगूसराय बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकाश कुमार ने दी

बिहार बॉल बैडमिंटन टीम में बेगूसराय बीहट के पांच, खिलाड़ियों का हुआ चयन,बीहट का छोटू बना बालक टीम का कप्तान 2उन्होंने बताया की चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नगर परिषद बीहट की मुख्य पार्षद बबीता देवी, पूर्व तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ,उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, निदेशक ज्योति परिहार, कार्यक्रम पदाधिकारी अनीता ठाकुर, बेगूसराय खेल महासंघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, एचएम रंजन कुमार, अनुपमा सिंह, सचिव गौरी शंकर ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण को सराहा। इसके अलावा खेलप्रेमियों और समाजसेवियों ने इन युवा खिलाड़ियों की सफलता पर अपनी खुशी व्यक्त की। चयनित खिलाड़ियों को प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सभी ने मिलकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस चैंपियनशिप में न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है,

बल्कि उनके खेल कौशल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। किलकारी बाल केंद्र मध्य विद्यालय, बीहट के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से बेगूसराय और बिहार का नाम रोशन करने की उम्मीद बढ़ाई है।खेल की दुनिया में नई उम्मीद:चैंपियनशिप में भाग लेने वाले इन किशोर खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। यह उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है कि वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

Share This Article