पति से हुई कहासुनी तो पत्नी ने सिमरिया में गंगा नदी में लगा दी छलांग, गोताखोरों ने बचाया

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

परिवारिक कलह में महिला ने गंगा नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की लेकिन उसी वक्त देवदूत बनकर पहुंचे स्थानीय गोताखोर एवं चकिया थाना की पुलिस ने उसे सुरक्षित गंगा के पानी से बाहर निकाल लिया। महिला की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के वरकुरवा निवासी शोभा कुमारी के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

बताया जा रहा है कि शोभा कुमारी का अपने परिवार में ही कुछ विवाद चल रहा था और इसीलिए उसने शनिवार की देर शाम सिमरिया गंगा घाट पहुंचकर राजेंद्र पुल के मध्य से छलांग लगा दी। लेकिन तब तक वहां पर मौजूद स्थानीय गोताखोर की नजर डूब रही महिला पर पड़ी और उसने मोटरबोट के सहारे महिला को बाहर निकाल लिया। बाद में महिला अपने घर जाने के लिए तैयार नहीं हो रहे थी।

तत्पश्चात चकिया थाने की पुलिस के द्वारा उसे समझा-बुझाकर एवं कई तरह के आश्वासन देकर उसके भाई के हवाले किया गया। फिलहाल इस बात की चर्चा लोगों में खास है और लोग चकिया थाने की पुलिस एवं गोताखोरों की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं ।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

Share This Article