गढ़पुरा में फ्लिपकार्ट कर्मी से लूट की घटना का हुआ उद्भेदन, हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

DNB Bharat

11 अगस्त को बेगूसराय जिला के गढ़पुरा थानाक्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर रक्सी कौक के पास की घटना

डीएनबी भारत डेस्क 

गढ़पुरा थानाक्षेत्र अंतर्गत 11 अगस्त को मानिकपुर से रक्सी चौक जाने वाली सड़क के बीच गाड़ी रोक कर फिलिपकॉर्ट कर्मी से हुई लूट की घटना का पुलिस टीम के द्वारा किया गया उद्भेदन कर लिया गया है। इस घटना में शामिल 03 अपरा01 देशी कट्टा एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

- Sponsored Ads-

11 अगस्त को समय करीब 10:00 बजे दिन में गढ़पुरा थानान्तर्गत ग्राम मानिकपुर से रक्शी चौक होते हुए बखरी जाने के क्रम में एक डिलीवरी ब्वाय से गाड़ी रोककर कलेक्शन का रूपया एवं फिलिपकॉर्ट कंम्पनी का कुछ सामान लूट लिया गया था। जिसके संबध में गढ़पुरा थाना कांड-94/24 दिनांक-12.08.24 धारा-309 (4) बी०एन०एस० के अंतर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा लगातार सूचना/आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए लूट की घटना में संलिप्त एक युवक को ग्राम रक्शी से पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के नाम बताये तथा पुलिस टीम के द्वारा 03 अपराधकर्मी 01. कुणाल कुमार पे०-सुधीर सिंह सा०-वृंदावन थाना-नावकोठी जिला-बेगूसराय को नावकोठी से 02. रंजन कुमार पे०-महेन्द्र पाल सा०-सोनमा थाना-बखरी जिला-बेगूसराय को सोनमा स्थित घर से तथा 03. सौरभ कुमार उर्फ सोल्जर पे०-ननकु यादव सा०- गढ़विजयनारायण थाना-गढ़पुरा जिला बेगूसराय को भी उसके घर से पकड़ा गया।

तथा विधिवत तलाशी में सौरभ कुमार के घर से घटना में प्रयुक्त 01 देशी कट्टा एवं 01 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाए तीनों अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article