केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर बलिया में जनता दरबार के दौरान मुस्लिम युवक ने किया हामला, सुरक्षाकर्मियों ने बचाया, गिरिराज सिंह ने कहा ऐसे हामलों से डरने वाला नहीं

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के बलिया अनुमंडल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान की घटना, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही है पुछताछ, मुक्का से मारना चाहता था युवक।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर उस वक्त एक मुस्लिम युवक ने मुक्का से मारने की कोशिश की जब वे बलिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्या से रूबरू होकर निकल रहे थे. गिरिराज सिंह की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने युवक के मनसे को विफल कर दिया और बाल बाल बचे सांसद।  हलांकि उक्त घटना को अंजाम देने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे पुछताछ कर रही है।

- Sponsored Ads-

पुलिस ने आरोपी शहजादुज्जमा उर्फ सैफी को किया गिरफ्तार, कर रही है पुछताछ

जानकारों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान लखमिनियां निवासी वार्ड पार्षद सह आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता शहजादुज्जमा उर्फ सैफी के रूप में हुई है. आरोपी युवक जनता दरबार में पहुंचकर कुछ सवाल पूछे थे। जिसका जबाव भी आरोपी को मिल चुका था। बावजूद जनता दरबार समापन के दौरान हाॅल से निकलते वक्त आरोपी युवक ने केंद्रीय मंत्री पर मुक्का से प्रहार करने का कोशिश किया जिसे सुरक्षा कर्मी ने विफल कर दिया और उन्हें सुरक्षा घेरा में ले लिया। उक्त घटना से पूरा जिला नहीं प्रदेश देश स्तर पर चर्चाएं शुरू है.

माइक कब्जा में लेकर नारेबाजी भी किया था युवक ने

बताया जा रहा है कि गिरिराज सिंह पर हमला करने वाले युवक सैफी जब गिरिराज सिंह बलिया में लोगों से मुलाकात कर जन समस्याओं को सुन रहे थे, आरोपी युवक ने सबसे पहले माइक को अपने कब्जे में लिया और माइक पर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहा था। उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। तभी आरोपी युवक ने गिरिराज सिंह की ओर जाकर उन पर हमला किया।

ऐसे हमलों से डरने वाला नहीं है गिरिराज..

गिरिराज सिंह ने कहा कि दाढ़ी बनाने से कोई मुल्ला नहीं बन जाता और जिस तरह से मुस्लिम युवक के द्वारा उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की गई है, वह डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव जैसे लोगों का समर्थन मिलने की वजह से खुद को कट्टरपंथी मुसलमान कहने वाले लोगों का मनोबल बढ़ा गया है। तभी वह एक सांसद पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं

TAGGED:
Share This Article