बछवाड़ा बाजार में अज्ञात चोरो ने सेंधमारी कर दो लाख का कपड़ा व नगद लेकर हुआ फरार, पुलिस कर रही है जांच

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना अन्तर्गत रानी एक पंचायत के बछवाड़ा बाजार में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरो ने कपड़े की दुकान में सेंधमारी कर डेढ़ लाख रुपये के कपड़े समेत तीस हजार नगद लेकर फरार हो गया। किशन राज वस्त्रालय के मालिक पीड़ित किशन कुमार ने बताया कि बछवाड़ा बाजार के थाना रोड में कपड़ा का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार की देर शाम ग्राहक को समान देने के उपरांत दुकान बंद कर हम अपने घर चले गये। सुबह जब दुकान खोले तो हमारे होश ही उड़ गये।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा बाजार में अज्ञात चोरो ने सेंधमारी कर दो लाख का कपड़ा व नगद लेकर हुआ फरार, पुलिस कर रही है जांच 2दुकान का समान बिखरा हुआ था और सिमेंट का चादर टुटा हुआ था। पीड़ित दुकानदार ने अन्दर का दृश्य देखते ही दुकानदार रोने लगा। दुकानदार के रोने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार जुट गये। कुछ ही देर में देखने वाले लोगों की भीड़ लग गयी। चोरी की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि दुकान पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदार को ढ़ाढस बंधाया। घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस जांच में जुट गयी।

बछवाड़ा बाजार में अज्ञात चोरो ने सेंधमारी कर दो लाख का कपड़ा व नगद लेकर हुआ फरार, पुलिस कर रही है जांच 3दुकानदार ने बताया कि रात के समय अज्ञात चोरों ने दुकान के उपर की ओर से सिमेंट का चादर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और दुकान में रखा साड़ी, सुट, टी-शर्ट, जींस पेंट, बच्चों के कपड़े समेत करीब डेढ़ लाख रुपये का कपड़ा व गल्ला को तोड़कर गल्ले में रखा करीब तीस हजार रूपया नगद लेकर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत की है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार ने बताया कि चोरी मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है जल्द ही चोरी में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article