प्राथमिक विद्यालय रसलपुर जा रहे थे। इसी दौरान चम्हेड़ा पोखर के पास पूर्व से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने अरुण प्रसाद को देखते ही उन्हें गोली मार दी।
डीएनबी भारत डेस्क
इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां प्राथमिक विद्यालय रसलपुर पढाने जा शिक्षक अरुण प्रसाद को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बताया जाता है कि शिक्षक अरुण प्रसाद रोजाना पढाने के लिए प्राथमिक विद्यालय रसलपुर जा रहे थे।
इसी दौरान चम्हेड़ा पोखर के पास पूर्व से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने अरुण प्रसाद को देखते ही उन्हें गोली मार दी। गंभीर हालत में अरुण प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है
वही इस संबंध में हिलसा डीएसपी ने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का स्पष्ट नहीं हो सकता है लेकिन एकांगरसराय थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा