डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर में आयोजित पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का आयोजन जन प्रेरणा समिति,द ग्रेट यूथ सोसायटी,जन सहयोग समिति के द्वारा किया गया है।जिसका विधीवत उद्घाटन मंगलवार को जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।जन सहयोग समिति के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का उद्घाटन मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टु भास्कर रंजन, पूर्व विधायक शिवदासानी प्रसाद सिंह, डॉ एस पंडित, डॉ आर एस पंडित, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
द ग्रेट यूथ सोसायटी के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मेला का उद्घाटन पूर्व नगर विधायक अमिता भूषण के द्वारा किया तो जन प्रेरणा समिति के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का उद्घाटन वीरपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के द्वारा किया गया। मेला में आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बक्ताओं ने अपिल करते हुए कहा ना जाने वर्तमान समय में हमारे समाज को किया हो गया है। लोग अन्याय का प्रतिकार करना भुल गए हैं।
जबकि भगवान श्रीकृष्ण ने भी दुराचारीयों,पापाचारीयों , समाज के सम रस को भंग करने वालों का विरोध किए थे।आज जरूरत है भगवान श्रीकृष्ण के बताए मार्ग पर चलने की। तभी सच्ची पूजा मानी जाएगी। मौके पर पूर्व जिला पार्षद सुल्ताना बेगम,मुखिया त्रिपुरारी सिंह, धर्म राज सहनी, संजीव कुमार,रतनेश कुमार टुल्लू,रिता चौरसिया,चलित्रर यादव, चंदेश्वर प्रासाद सिंह, रूपेश कुमार समेत हजारों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट