एनटीपीसी द्वारा सतर्कता जागरुकता सप्ताह कार्यक्रम अभियान के तहत बरौनी प्रखंड में आयोजित की गई प्रतियोगिता।
डीएनबी भारत डेस्क
एनटीपीसी बरौनी में मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत समुदाय में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से वैदेही शरण बालिका उच्च विद्यालय बीहट में भाषण और कन्या मध्य विद्यालय महना में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। भारत सरकार के निर्देश पर सभी सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों व सरकार की औद्योगिक इकाईयों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।
इस वर्ष इस आयोजन की थीम ‘भ्रष्टाचार का विरोध करें , राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें’ निर्धारित की गयी है। उल्लेखनीय है कि सामुदायिक सहभागिता के लिये एनटीपीसी द्वारा विभिन्न अवसरों और महत्वपूर्ण दिनों पर सांस्कृतिक और शिक्षणेत्तर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। वहीं स्कूली बच्चे विचारों का ऊर्जा पुंज हैं और वे स्वयं के साथ परिवार और समाज में भी परिवर्तन के वाहक बन सकते हैं।
इसी विचार को लक्षित कर इन स्कूलों में ये प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिनमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। चित्रकला की प्रतियोगिता में गुड़िया कुमारी और भाषण प्रतियोगिता में कोमल कुमारी अव्वल रही। सभी विजेताओं के बीच प्रतियोगिताओं के पश्चात पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी के अधिकारी, प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधान, विषय अध्यापक और बच्चे भी उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार