डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर में पूर्व विधायक अमिता भुषण का लगातार पद यात्रा जारी है। इसी क्रम में पूर्व विधायक अमिता भुषण ने सोमवार को बीरपुर बीरपुर पश्चिम पंचायत में पदयात्रा करते हुए जनता से आशीर्वाद लिया इस दौरान श्रीमती भूषण ने पंचायत के कई स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित भी किया! पदयात्रा बीरपुर पश्चिम मकतब से शुरू होकर रोशतमा बाजार होते हुए बरैपूरा पहुंची जिसमें पंचायत के सैकड़ों स्थानीय लोग नारा लगाते हुए साथ चल रहे थे!

,रोशतमा और बरैयपुरा मकतब में सैकड़ों महिलाएं इंतजार करती दिखी जिसे श्रीमती भूषण ने संबोधित भी किया! श्रीमती भूषण ने उपस्थित महिलाओं को सरकार बनने पर रोजगार मुहैया कराने का भरोसा दिलाया! महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का संदेश भी दिया! इस दौरान स्थानीय लोगों ने बाजार नाला की दयनीय स्थिति से भी अवगत कराया! पूर्व विधायक ने कहा कि.बीरपुर हमेशा से प्रगतिशील समाज का प्रतिबिंब रहा है जो हमेशा जाती धर्म से ऊपर उठकर विकास की राजनीति के साथ खडे रहा है! हमने अपने कार्यकाल में जो विकास का प्रयास किया था उसे आगे भी जारी रखूँगी !
इससे पूर्व श्रीमती भूषण ने सदर प्रखंड के रजौरा निवासी भगवान प्रसाद की असामयिक मृत्यु की खबर पर उनके परिजनों से मिली! इसके बाद श्रीमती भूषण मोहनपुर के युवक की दुर्घटना से मृत्यु की खबर, खम्हार और हैबतपूर में युवक की हत्या से दुखी परिजनों से भी मिली! इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष धर्म राज सहनी; सदर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, अनिल सिंह, अनजनी सिंह, आनंद कुमार, रूपेश कुमार,अमित साह,हीरा कुमार, रामजीवन पासवान,दिलीप पासवान,अनिल यादव, अर्जुन पासवान, रंजीत चौधरी, खुशीलाल,जीतो साह, राममूर्ति सिंह, संजीव सिंह, चंदेश्वर सिंह, विजय सिंह, अंजनी सिंह, पप्पू सिंह, वोकु सिंह,अकलू यादव, सोनू कुमार,सहित सैकड़ों लोग साथ में थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट