बेगूसराय में बदमाशों ने नाबालिग छात्र का अपहरण के बाद पिटाई कर झाड़ियों में छोड़कर हुआ फरार

DNB Bharat Desk

 

बेहोशी की हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती,चल रहा है ईलाज,पुलिस कर रही है मामले की जांच

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें एक नाबालिक छात्र को अपराधियों के द्वारा जमकर पिटाई की गई है। फिलहाल पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। उक्त मामले में पीड़ित छात्र ने 6 व्यक्तियों पर पहले अपहरण और फिर लाठी डंडे एवं लोहे के पाइप से पिटाई का आरोप लगाया है। मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के एपीएसएम कॉलेज के समीप की है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में बदमाशों ने नाबालिग छात्र का अपहरण के बाद पिटाई कर झाड़ियों में छोड़कर हुआ फरार 2पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के एपीएसएम कॉलेज के समीप की है। इसमें पीड़ित छात्र बरौनी थाना क्षेत्र के ठाकुरी चक निवासी रविन कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रत्येक दिन की भांति आज भी वह कोचिंग क्लास करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान सत्यम कुमार, रोशन कुमार अपने अन्य चार सहयोगियों के साथ पहुंचा और हथियार का भय दिखाकर अपने साथ चलने के लिए कहा ।

बेगूसराय में बदमाशों ने नाबालिग छात्र का अपहरण के बाद पिटाई कर झाड़ियों में छोड़कर हुआ फरार 3और फिर उसे एपीएसएम कॉलेज के पीछे झाड़ियो में ले गया तथा नंगा करके तकरीबन 2 घंटे तक बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित रविन कुमार ने बताया कि अन्य लोगों को वह नहीं पहचानता है। लेकिन बेवजह इन लोगों के द्वारा उसकी पिटाई की गई बाद में सभी आरोपी उसे अधमरा अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गए । तत्पश्चात रविन कुमार के दोस्तों की नजर उस पर पड़ी तब उसे उठाकर दोस्तों ने उसके घर पहुंचा दिया, जहां से पुलिस को सूचना दी गई ।

बेगूसराय में बदमाशों ने नाबालिग छात्र का अपहरण के बाद पिटाई कर झाड़ियों में छोड़कर हुआ फरार 4तत्पश्चात पुलिस के द्वारा उसे बरौनी पीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर उन लोगों ने रविन कुमार की पिटाई क्यों की। अब पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पूरा मामला क्या है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article