समस्तीपुर: हाथों में हथियार, दिल में ‘खाकी’ का खौफ नहीं; तीन युवकों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर: विगत कुछ दिनों से एक फोटो विभिन्न सोशल मिडिया साईट्स पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें तीन अलग-अलग युवक ने अपने हाथों में अवैध हथियार ले रखा है। यही नही! वायरल तस्वीर में दिख रहा युवक 16-18 साल का बताया जा रहा है। इस वायरल तस्वीर को देखने से इतना तो स्पष्ट है कि, उक्त युवक के मन में पुलिस नाम से कोई खौफ नही है।

- Sponsored Ads-

जब वायरल हो रहे इस तस्वीर के बारे में हमारी टीम ने जानकारी इकट्ठा किया तो, जानकारी मिली कि, उक्त युवक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीरा जटमलपुर निवासी ललित यादव का पुत्र शिवम कुमार,त्रिवेणी यादव का पुत्र नीतीश कुमार और गोपाल चौधरी का पुत्र शुभम कुमार है। जो गांव के ही किसी जगह पर जाकर अपने साथी के साथ मिलकर यह तस्वीर लिया था, ताकि उस ईलाके में इतनी कम उम्र में भी उसकी धाक जम सके। हालांकि मोबाइल में तस्वीर लेने के बाद उक्त युवक ने उस तस्वीर को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया और कुछ दिनों बाद उसे वायरल भी कर दिया। वायरल हो रही यह तस्वीर कुछ दिनों पुरानी बतायी जा रही है।

समस्तीपुर: हाथों में हथियार, दिल में 'खाकी' का खौफ नहीं; तीन युवकों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल 2अब सवाल यह उत्पन्न होता है कि, उस युवक के पास अवैध हथियार आया कहां से ? क्या कल्याणपुरथाना क्षेत्र से अवैध हथियारों की तस्करी भी की जाती है ? क्या कल्याणपुर थाना क्षेत्र में ऐसे युवाओं के दिल से कानून का भय और वर्दी का खौफ खतम हो गया है? इस धंधा में उक्त युवक के साथ ईलाके के और कितने लोग शामिल हैं ? इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण से बातचीत भी की गयी, लेकिन किसी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। अगर ऐसा है तो कल्याणपुर थाना को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा।

समस्तीपुर: हाथों में हथियार, दिल में 'खाकी' का खौफ नहीं; तीन युवकों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल 3

हालांकि वर्तमान समय में जिला की पुलिसिंग सिस्टम ही फेल नजर आ रही है। जिला में वर्तमान पुलिसिंग को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे सभी पुलिसकर्मी केवल अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, पुलिस विभाग को ज्वाईन करते समय ली गयी कसम तो उनमें दुर-दुर तक नही दिखता है। हालांकि D N B  Bharat वायरल हो रहे इस तस्वीर के सत्यता की पुष्टि नही करता है, लेकिन पुलिस प्रशासन को चाहिए की इस तस्वीर में दिख रहे युवकों पर उचित कानूनी कार्रवाई करे।

Share This Article