नालंदा: घरेलू विवाद में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के बराकर गांव में घरेलू विवाद में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इसी साल अप्रैल माह में शादी हुई थी । मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतिका रुदल मांझी की 19 वर्षीय पत्नी मांगो देवी है। परिजन सिद्धेश्वर मांझी ने बताया कि दहेज में बाइक और रुपए की बार-बार मांग की जाती थी ।

- Sponsored Ads-

इस बात को लेकर पति-पत्नी में अकसर विवाद हुआ करता था । इसी विवाद के कारण पति और ससुराल के परिवारों ने मिलकर गला दबाकर हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फंदे से लटका कर परिवार के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार हो गया। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी  मायके वालों को दिया। मायके वाले गांव पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी ।

नालंदा: घरेलू विवाद में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 2पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ से सदर अस्पताल भेज दी। जबकि गांव में चर्चा है कि पति-पत्नी के विवाद में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article