बेगूसराय में एक बार फिर गूंजा अपराध का तांडव, धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

DNB Bharat Desk

बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। अपराधियों ने धारदार हथियार से युवक की हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है मामले की जांच में जुटी है। आपको बताते चले बेगूसराय में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी है।

- Sponsored Ads-

घटना चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर बिन टोली गांव की बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान मल्हीपुर बिन टोली निवासी गौतम निषाद के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार, 7 अक्टूबर को गौतम निषाद गुटखा लेने दुकान पर गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के साथ विवाद हो गया। जब गौतम निषाद ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तभी अपराधियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर पर वार लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बेगूसराय में एक बार फिर गूंजा अपराध का तांडव, धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत का माहौल 2घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article