नालंदा: तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

 

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कोताही बरतने का आरोपहंगामा, सुरक्षा में तैनात गार्ड ने परिजनों के साथ की मारपीट,दो जख्मी

डीएनबी भारत डेस्क

रहुई थाना क्षेत्र के बरांदी गांव में खेलने के दौरान आठ वर्षीय बच्चे गुलशन कुमार को मौत हो गई।जिस भाई के कलाई पर राखी बांधने के लिए बहन घर पर इंतजार कर रही थी।उसी भाई की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि आठ वर्षीय गुलशन कुमार गांव के ही पास पानी भरे तालाब के पास खेल रहा था।

- Sponsored Ads-

खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहों में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया।परिजनों ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज के नाम पर चिकित्सकों के द्वारा 1 घंटे तक परिजनों को इधर से उधर घुमाया गया।

नालंदा: तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2 जिससे बच्चे की मौत हो गई। बच्चों की मौत की खबर सुनकर परिजन उग्र हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामा करते देख वहां पर मौजूद सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के द्वारा परिजन के ऊपर लाठीचार्ज किया। जिसमें दो लोग जख्मी हो गए। रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार के पहल पर मामला शांत हुआ।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article