डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय रोसड़ा एसएच 55 मुख्यपथ पर बोलेरो की ठोकर से दो वाइक सवार आपस मे टकरा गया। जिस घटना में वाइक सवार एक बच्चा सहित तीन आदमी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना सोमवार की देर शाम सीमान चौक ओर घटी। स्थानीय लोगो ने तीनों जख्मियों को इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथिमिक चिकित्सा उपरांत चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी तीनों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
जहां सभी जख्मी जीवन और मौत से जुंझ रहा है। जख्मियों की पहचान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल पंचायत वार्ड 24 निवासी मो. सगीर उर्फ कुटमा का 24 वर्षीय पुत्र खुशनशिब उसका 3 वर्षीय नाती मो. अफजल और मिथलेश महतो का पुत्र विकेश कुमार है। घटना की जानकारी मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस मौके वारदात पर पहुंच छतिग्रस्त दोनो वाइक को अपने कब्जे में कर लिया। जबकि ठोकर मारने वाले बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के बावत स्थानीय लोगो ने बताया कि मो. खुशनशिब अपने बहन और भांजा को वाइक से लेकर उसके ससुराल सागी पहुचाने जा रहा था।
जस्ट उसके पीछे बेगूसराय से रोसड़ा की ओर एक बोलेरो जा रही थी। तभी सामने विकेश कुमार अपनी वाइक से अपने बेदुलिया की ओर आ रहा था। घटना स्थल तीनों वाहन पास पास हो गया। इस दौरान बोलेरो ने एक वाइक में ठोकर मार दिया। जिससे अनियंत्रित होकर वह वाइक पड़ोस में दूसरे वाइक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिस घटना में एक बच्चा सहित तीन आदमी जख्मी हो गया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट