घटना लाखों थाना क्षेत्र के रमजानपुर के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी मे एक बार फिर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना लाखों थाना क्षेत्र के रमजानपुर के पास की है। मृतक युवक की पहचान पंजाब के रहने वाले अवतार का पुत्र जसवीर के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मृतक जसवीर अपने चाचा के साथ दूध टैंकर के गाड़ी पर सवार होकर बेगूसराय घूमने के लिए आया था। उन्होंने बताया है की गंगा डेयरी में गाड़ी लगा दिया गया था। और उस गाड़ी से उतरकर जसवीर शौच करने के लिए सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जसवीर को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही जसवीर की दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लाखों थाना पुलिस को दी। मौके पर लाखों थाने पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर स्थल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क