कैमूर: यूपी से शराब लेकर कैमूर आ रहे शराब तस्करों की बाइक पेड़ से टकराई, एक की हुई मौत, दूसरा घायल

DNB Bharat Desk

कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के केकढा गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया। टक्कर होने के बाद बाइक पर लदा शराब पूरी तरह से बिखर गया। ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना चांद पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों लोगों को उपचार के लिए सीएचसी चांद पहुंचाया जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया गया।

- Sponsored Ads-

कैमूर: यूपी से शराब लेकर कैमूर आ रहे शराब तस्करों की बाइक पेड़ से टकराई, एक की हुई मौत, दूसरा घायल 2दोनो की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के पदमा डिहरी गांव के डब्लू धोबी के पुत्र धीरज कुमार घायल बताए जा रहे हैं, जबकि भगवानपुर थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव के करीमन राम के पुत्र अजय कुमार मृतक बताया जा रहे हैं। वहीं पुलिस शराब तस्करी को लेकर बाइक चालक के ऊपर चांद थाने में प्राथमिकी दर्ज किया है ।सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कुमार सिंह ने बताया भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवक यूपी की तरफ से बाइक लेकर आ रहे थे तभी उनकी बाइक चांद थाना क्षेत्र के केकढा गांव के पास पेट से टकरा गई है जिसमें एक लड़के की मौत हो गई है दूसरा घायल है। उसको प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल भभुआ में करने के बाद रेफर कर दिया गया है।

कैमूर: यूपी से शराब लेकर कैमूर आ रहे शराब तस्करों की बाइक पेड़ से टकराई, एक की हुई मौत, दूसरा घायल 3चांद थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आने के दौरान शराब तस्करों की बाइक पेड़ से टकरा गई थी जिसमें दो लोग घायल थे शराब उनका बिखर गया था। पुलिस सूचना पर पहुंची तो दोनों को चांद पीएचसी भिजवाई थी और उनके शराब को जप्त करते हुए वाहन को चांद थाना लाया गया था। पुलिस की तरफ से चांद थाने में वाहन चालक शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।

Share This Article