कैमूर : पैसा निकालने जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, रेफर के बाद रास्ते में हुई मौत

 

डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर में तेज रफ्तार का कहर जारी ताजा मामला बैंक से पैसा निकालने जा रहे एक वृद्ध व्यक्ति को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी जोरदार टक्कर, हुए घायल अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु वृद्ध को बनारस रेफर किया गया वही बनारस जाने के क्रम में बिच रास्ते में हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 हाई स्कूल के पास की है,

Midlle News Content

जानकारी के मुताबिक मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के कुरई गांव निवासी 65 वर्षीय लालू राम बताया जाता है,वहीं मृतक के पुत्र दुखी राम ने बताया कि मेरे पिताजी मोहनिया बैंक में पैसा निकालने के लिए आए हुए थे सी एस पी केंद्र से पैसा निकालना जा रहे थे तभी एनएच 2 को पार कर रहे थे तभी मोहनिया हाई स्कूल के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया जहां घटनास्थल पर यह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं

इसके बाद आसपास के लोगों द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया ले जाया गया जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया जहां से इलाज के बाद चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया वहीं बनारस जाने के दौरान बीच रास्ते में ही मुगलसराय के समीप पिताजी की मौत हो गई जिसके बाद हम लोग उसकी सूचना पुलिस को देते हुए शव को मोहनिया ले आए हैं

जहां पुलिस द्वारा शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है जहां पुलिस और परिजनों की मदद से शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं मृतक के परिजनों ने सरकारी मुआवजे की मांग किये।

कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -