बछवाड़ा में दीपावली की रात अगल-अलग जगहों पर आग लगने से एक कपडे के दूकान समेत दो फूस का घर जलकर राख

DNB Bharat Desk

दीपावली की रात बछवाड़ा थाना क्षेत्र में अलग-अलग आग लगने की घटना में एक कपडे की दूकान समेत दो फूस के घर समेत लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पहली घटना थाना क्षेत्र के भीखमचक पंचायत के वार्ड संख्या 5 में सोमवार शाम पटाखे की चिंगारी से लगी आग में दो फूस के घर समेत हजारो रुपये की जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की तत्परता से पम्पसेट और चापाकल की मदद से आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दीपावली के मौके पर  बच्चे पटाखे फोर रहे थे, उसी दौरान पटाखे की एक चिंगारी फूस के घर पर जा गिरी। देखते ही आग की लपटे तेज गयी।

- Sponsored Ads-

आग की लपटे देख आग पास के लोग जमा हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयाश करने लगे। ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद चापाकल और पम्प सेट चलाकर आग पर काबू पाया। तब तक आग दो घरो को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण घर में रखा कपड़ा, वर्तन,अनाज, समेत जरूरी कागजात और अन्य सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। पीड़ित भिखमचक पंचायत के वार्ड संख्या 5 करुणातोर निवासी स्व बटोर राय का पुत्र लालबाबू राय व लालबाबू राय के पुत्र दीपक राय ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी को फोन पर देकर सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता देने की मांग की है। वही आग लगने की सूचना पर जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

बछवाड़ा में दीपावली की रात अगल-अलग जगहों पर आग लगने से एक कपडे के दूकान समेत दो फूस का घर जलकर राख 2वही दूसरी घटना थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित बछवाड़ा बाजार में सोमवार रात अचानक कपड़े की दुकान में आग लगने से दूकान में रखा लाखों रुपए मूल्य के कपड़े और नकदी जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों और अग्निशमन दल की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। दादुपुर पंचायत के भगवानपुर निवासी संचालक संजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि बछवाड़ा बाजार में ‘मां अशर्फी साड़ी एंड रेडीमेड कपड़ा’ की दुकान करते है। सोमवार रात दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। करीब एक घंटे के बाद बछवाड़ा बाजार से लोगों से फोन किया कि दुकान में आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, जहां दुकान के अंदर रखा सारा कपड़ा का सामान धू-धू कर जल रहा था।

बछवाड़ा में दीपावली की रात अगल-अलग जगहों पर आग लगने से एक कपडे के दूकान समेत दो फूस का घर जलकर राख 3स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि आग फैलती चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। तब तक दुकान में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकानदार ने बताया कि आग लगने से करीब 40 लाख रुपए मूल्य के विभिन्न प्रकार के कपड़े और लगभग 5 हजार रुपए नकद जलकर नष्ट हो गए।

Share This Article